18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्यगढ़ा सीएचसी में लगातार दूसरी बार दिव्यांग शिविर हुआ रद्द, नहीं आये चिकित्सक

सीएचसी में दूसरी बार शिविर रद्द

सूर्यगढ़ा. प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन होता है. जांच के लिए दिव्यांग पूर्वाहन से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इकट्ठा होने लगे. कई घंटे के इंतजार के बाद भी चिकित्सक के नहीं आने से शिविर रद्द कर दिया गया और दिव्यांग जनों को बगैर जांच कारण दूसरे माह भी वापस लौटना पड़ा. इसके पहले नवंबर माह में दूसरे गुरुवार को भी चिकित्सक के नहीं आने से दिव्यांग जांच शिविर रद्द करना पड़ा था. तब भी दिव्यांग जनों को बगैर जांच कारण वापस लौटना पड़ा. गुरुवार को लगातार दूसरे माह दिव्यांग जांच शिविर रद्द होने से दिव्यांग जनों में आक्रोश देखा गया. दिव्यांगजनों की शिकायत थी कि माह में एक दिन ही शिविर का आयोजन होता है. इसके बावजूद लगातार दूसरे माह शिविर रद्द कर दिया गया. वह कई घंटे तक चिकित्सा के आने का इंतजार करते रहे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर ने बताया कि चिकित्सक के नहीं आने से लगातार दूसरे माह शिविर रद्द करना पड़ा. अब जनवरी माह के दूसरे गुरुवार को दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन होगा. ——————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel