गुमला. गुमला जिला प्रशासन एवं ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट के प्रदेश महासचिव प्रवीण कच्छप एवं आशीष पूर्ति के साथ गुमला जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक हुई. वार्ता में ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट के प्रदेश महासचिव प्रवीण कच्छप, आशीष पूर्ति, अरविंद कच्छप, राबर्ट टोप्पो, होशियाना तिर्की, इरेनियुस मिंज, महावीर मिंज, त्योफिल बिलुंग शामिल रहे. गुमला जिला प्रशासन की तरफ से उपायुक्त व आरक्षी अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे. प्रवीण कच्छप ने कहा है कि जिला प्रशासन ने शहीद अलबर्ट एक्का की मूर्ति को तोड़े जाने को लेकर इसे एक बड़ी भूल चूक मानी है और साथ ही खेद प्रकट किया और भविष्य में इस प्रकार की घटना का पुनरावृत्ति न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा और बदले में उसी स्थान पर एक भव्य आदमकद प्रतिमा का निर्माण जिला प्रशासन द्वारा बहुत जल्द करवाया जायेगा. इसके लिए ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट और साथ में संघर्ष करने वाले जितने भी संगठन थे. सभी ने 11 दिसंबर की गुमला बंदी को वापस ले लिया है.
शहीद की नयी प्रतिमा लगना खुशी की बात : उपाध्यक्ष
गुमला. झारखंड चेंबर ऑफ काॅमर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा है कि परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा स्टेडियम गेट के ठीक सामने थी. पुरानी प्रतिमा होने के कारण यह क्षतिग्रस्त हो गयी थी. हर दो-तीन महीने में इसकी मरम्मत करानी पड़ रही थी. मीडिया में भी लगातार क्षतिग्रस्त प्रतिमा का मुद्दा उठाता रहा है. क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखते हुए शहीद अलबर्ट एक्का को सम्मान देने के लिए गुमला प्रशासन ने नयी प्रतिमा लगाने की पहल शुरू की है. जिस तेजी से काम हो रहा है, 27 दिसंबर को शहीद की जयंती के अवसर पर प्रतिमा का अनावरण हो जायेगा. साथ ही प्रतिमा स्थल के आसपास सुंदरीकरण भी हो रहा है. प्रशासन का यह पहल स्वागत योग्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

