18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित शर्मा और विराट कोहली का वनडे रैंकिंग में दबदबा, फिर भी महान कपिल देव ने दिया अजीबोगरीब सुझाव

Rohit-Kohli: टीम इंडिया के दो सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वनडे में अब भी दोनों का दबदबा है. दोनों वनडे रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. दोनों का क्रिकेट करियर अब आखिरी पड़ाव पर है, ऐसे में कपिल देव ने दोनों को अपना गेम चेंज करने की सलाह दे डाली है.

Rohit-Kohli: विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्लेबाजी में नये आयाम छू रहे हैं, वह भी 37-38 साल की उम्र में. टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद, कोहली और रोहित 2027 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के वनडे मैचों में लगातार खेल रहे हैं. इस बड़े आयोजन में अभी दो साल दूर है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली के शानदार प्रदर्शन (तीन मैचों में 302 रन) और रोहित के 73, 121*, 57 और 75 रनों की बदौलत दोनों बल्लेबाज आईसीसी की शीर्ष दो रैंकिंग में पहुंच गए हैं, जहां रोहित पहले स्थान पर हैं. जबकि कोहली दूसरे स्थान पर हैं. यह बताता है कि दोनों सीनियर खिलाड़ियों में अब भी रनों की भूख है.

रोहित और कोहली को गोल्फ खेलने की सलाह

रोहित और कोहली के क्रिकेट के मैदान पर दबदबे के बावजूद दिग्गज कपिल देव ने दोनों को खेल बदलने की अजीबोगरीब सलाह दी है. दोनों को बधाई देते हुए दिल्ली में पीजीटीआई ’72 द लीग’ गोल्फ टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने कहा कि उन दोनों को गोल्फ खेलना चाहिए. कपिल की यह टिप्पणी रोहित या कोहली के संन्यास के बाद के किसी वैकल्पिक करियर की ओर इशारा कर सकती है. सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, युवराज सिंह और अन्य कई भारतीय क्रिकेटरों ने गोल्फ को अपना शौक बना लिया है.

2027 वर्ल्ड कप की तैयारी में लगे हैं रोहित-कोहली

हालांकि, सच्चाई यह है कि रोहित और कोहली कहीं नहीं जा रहे हैं. वे वनडे खेलना जारी रखने की योजना बना रहे हैं, जिसकी शुरुआत जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से एक बार फिर शुरू होगी और उसके बाद इंग्लैंड का दौरा करेंगे, जहां वे एक और छोटी वनडे सीरीज खेलेंगे. भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल ने आईपीएल बनाम भारत की लंबे समय से चल रही बहस पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. आईपीएल के विश्व क्रिकेट में अग्रणी टी20 लीग के रूप में उभरने के साथ ही, अन्य उभरती हुई लीगों ने खिलाड़ियों को लीगों और अपने देश के लिए खेलने के बीच चुनाव करने के लिए मजबूर कर दिया है.

आईपीएल जैसी लीग पर जानें कपिल की राय

कुछ खिलाड़ियों द्वारा लीगों को प्राथमिकता देने के कारण विश्व क्रिकेट को दो भागों में बांट दिया है. हालांकि, कपिल हमेशा से ही पुराने विचारों वाले रहे हैं और उनके लिए देश का प्रतिनिधित्व करने के गौरव से बढ़कर कुछ भी नहीं है. कपिल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर व्यक्ति अलग होता है. हां, हर कोई पैसा चाहता है और कुछ खिलाड़ी लीग क्रिकेट को प्राथमिकता दे सकते हैं. हालांकि, मेरा अब भी मानना ​​है कि भारत के लिए खेलना आईपीएल से ज्यादा महत्वपूर्ण है. जैसा कि मैंने पहले भी कहा, हर किसी को अपनी राय और सोच रखने का अधिकार है. इसलिए उन्हें शुभकामनाएं.’

ये भी पढ़ें…

रोहित भाई डांटते नहीं तो अजीब सी बेचैनी होती है, यशस्वी जायसवाल के मन में है कितना सम्मान

रोहित-कोहली की सैलरी से 2-2 करोड़ की कटौती करेगा BCCI, शुभमन गिल को मिलेगा अप्रेजल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel