18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल में चमके तो मिलेगा सरकारी सेवा का मौका : डीएम

डीएम

– पूर्णिया में राज्यस्तरीय विद्यालय साइक्लिंग बालक खेल प्रतियोगिता का हुआ उदघाटन – विभिन्न जिलों के 108 प्रतिभागी हो रहे शामिल पूर्णिया पूर्व. खेल विभाग, बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को अंचित साह उच्च विद्यालय बेलौरी में राज्यस्तरीय विद्यालय साइक्लिंग बालक खेल प्रतियोगिता 2025 का जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने विधिवत उदघाटन किया. उदघाटन करते हुए डीएम अंशुल कुमार ने कहा कि गर्व की बात है कि राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्णिया में आयोजित करने का अवसर मिल रहा है. सरकार की ओर से खिलाड़ियों को बहुत ही प्रोत्साहन दिया जा रहा है. सरकारी नौकरी भी खेल से जुड़ी हुई है .मेडल लाओ नौकरी पाओ के सिद्धांत पर कार्य जारी है. बिहार सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए काफी काम कर रही है. उन्होंने प्रतिभागियों को खेल विद्या में उत्कृष्ट कार्य कर देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी. जिला खेल पदाधिकारी रविशंकर झा ने कहा कि दो दिवसीय राज्यस्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में पूरे राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 108 प्रतिभागी शामिल होंगे. वर्तमान में 60 बच्चे आए हुए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग के ,17 वर्ष आयु वर्ग के एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि 14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए 10 किलोमीटर, 17 वर्ग के आयु के बच्चों के लिए 15-20 किलोमीटर एवं 19 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए 30 किलोमीटर रेस की प्रतियोगिता होगी.इसमें नेशनल के लिए प्रत्येक आयु वर्ग से चार बच्चे को चयनित किया जाएगा. उद्घाटन समारोह के दौरान विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने नृत्य व संगीत की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर डीडीसी, एसडीएम, डीएसओ, एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर, ट्रैफिक डीएसपी, जिला के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, पदाधिकारी, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्रीड़ा भर्ती के सदस्य, एनसीसी, नागरिक सुरक्षा, स्क्वाड गाइड मुख्य रूप से शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel