गुमला. अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक ने कहा है कि गुमला जिला प्रशासन द्वारा शहीद अलबर्ट एक्का की नयी प्रतिमा को पहले से अधिक ऊंची, भव्य और सुदृढ़ रूप में स्थापित किया जा रहा है. साथ ही प्रतिमा स्थल के संपूर्ण सौंदर्यीकरण को भी शामिल कर कार्य तेजी से कराया जा रहा है. यह कार्य अपर समाहर्ता की देख-रेख में किया जा रहा है. शहीद अलबर्ट एक्का की शौर्य गाथा को पूर्ण सम्मान प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा उनके पैतृक गांव अलबर्ट एक्का जारी से पवित्र मिट्टी लाते हुए विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ प्रतिमा स्थल की नींव में स्थापित की गयी है, ताकि निर्माण कार्य पूरी आस्था व सम्मान के साथ पूरी हो सके. यह मिट्टी अंचल अधिकारी अलबर्ट एक्का जारी की देख-रेख में वीर अलबर्ट एक्का के सुपुत्र, पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय चर्च के फादर द्वारा श्रद्धा के साथ एकत्र की गयी थी और गुमला लाया गया था. शहीद के शौर्य विरासत हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. प्रशासन पूर्ण निष्ठा से इस नयी प्रतिमा को समयबद्ध ढंग से 20 दिसंबर से पूर्व तैयार कर लेगा और शहीद की जन्मतिथि 27 दिसंबर को इसे जिला वासियों को गौरवपूर्ण समर्पण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

