प्रतिनिधि, गुमला
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने अपने दो एरिया कमांडर को संगठन से निष्कासित कर दिया है. इनमें बसिया प्रखंड क्षेत्र के चिंतामनकुरा गांव के अजरुन नायक व कर्रा प्रखंड के रेगरे गांव के राजन नायक है. वर्तमान में अजरुन नायक गुमला जेल में बंद है. पुलिस ने उसे दो माह पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पार्टी ने इन दोनों पर संगठन विरोधी काम करने का आरोप लगाया है.
दोनों को संगठन से निकाले जाने की जानकारी प्रभात खबर के प्रतिनिधि को फोन पर केंद्रीय कमेटी के सदस्य सह सबजोनल कमांडर मार्टिन केरकेट्टा ने दिया है. मार्टिन ने कहा है कि गुमला जेल में बंद अजरुन नायक के इशारे पर बसिया प्रखंड व आसपास के इलाके में राजन नायक अपना गिरोह बनाकर संगठन के विरोध में काम कर रहा है.
इससे पार्टी बदनाम हो रही है. ऐसे प्रतिक्रिया व संगठनवादी लोगों को पार्टी बरदाश्त नहीं करेगी. अजरुन व राजन के कारण पार्टी की छवि धूमिल हुई है. इसलिए हाई-कमान के निर्देशानुसार दोनों को पार्टी से निकाल दिया गया है.

