कथित आरोपी ने थाना में जाकर किया आत्मसमर्पण, ग्रामीणों ने थाना घेरा
दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला जिला के डुमरी थाना अंतर्गत बेरटोली निवासी इम्तियाज आलम के सात वर्षीय बेटे इमरान खान को अंधविश्वास में आकर तांत्रिक ने बलि दे दी. शुक्रवार दिन के दो बजे से इमरान गायब था. शनिवार की देर शाम को उसका शव मसजिद के समीप स्थित कुएं से मिला. उसका गला रेता हुआ है. हाथ पैर बांधा हुआ था. शव के पास से नारियल भी मिला है. इसके बाद गांव के लोग उग्र हो गये.
शव उठाने गये थाना प्रभारी चक्रवती राम व पुलिस जवानों को ग्रामीणों ने घेर लिया. वहीं कथित आरोपी शिवलाल भगत डर से थाना में छिप गया है. ग्रामीण आरोपी को अपने हवाले करने की मांग को लेकर थाना को भी घेर लिया. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी को पुलिस नहीं गांव के लोग सजा देंगे. मामला गरम हो गया है. लोग काफी आक्रोशित हैं.
गांव के लोगों ने गुमला से एसपी व डीसी को डुमरी बुलाने की मांग की है. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने 23 जुलाई को डुमरी प्रखंड बंद बुलाया है.
गला रेता हुआ है, हाथ पैर बंधा है
परिजनों ने बताया कि इमरान दिन के दो बजे अचानक गायब हो गया. इसके बाद परिजन दिनभर खोजबीन किये. पर इमरान नहीं मिला. शनिवार को पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस व गांव के लोग सभी कुओं में इमरान को खोजने लगे. तभी मसजिद के समीप कुएं में लोहे का झागर लगाया गया तो इमरान का शव मिला. उसका गला रेता हुआ है. पैर व हाथ लाल कपड़ा से बांधा गया है. कुएं से नारियल भी मिला है.
एसडीपीओ पहुंचे घटना स्थल
घटना की सूचना पर एसपी चंदन कुमार झा ने तत्काल एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद रावत व चैनपुर थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी को डुमरी भेजा है. समाचार लिखे जाने तक लोग कब्रिस्तान के बगल स्थित मैदान में जमा होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
कमरे का दरवाजा नहीं खोलने दिया
इमरान के गायब होने के बाद परिजन व पुलिस गांव के ही शिवलाल भगत के घर गये. शिवलाल ओझागुणी का काम करता है. उसकी घर की तलाशी ली गयी. पर कुछ नहीं मिला. एक घर में ताला लगा हुआ था. जिसे पुलिस खोलना चाह रही थी तो शिवलाल ने खोलने नहीं दिया. पुलिस व परिजनों को शिवलाल पर हत्या का शक है. इसलिए शिवलाल डर से थाना में छिप गया है.