14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुथेरान उवि ने संत पात्रिक को 3-1 से हराया

गुमला : सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल में बुधवार को लुथेरान उवि गुमला बनाम संत पात्रिक उवि गुमला के बीच मैच खेला गया. पीएइ स्टेडियम में खेेले गये इस मैच में मध्यांतर तक दोनों टीमें बराबरी पर रही. मध्यांतर के बाद दोनों टीम गोल करने में असफल रही, जिसके कारण टाई ब्रेकर का सहारा लेना पड़ा, […]

गुमला : सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल में बुधवार को लुथेरान उवि गुमला बनाम संत पात्रिक उवि गुमला के बीच मैच खेला गया. पीएइ स्टेडियम में खेेले गये इस मैच में मध्यांतर तक दोनों टीमें बराबरी पर रही. मध्यांतर के बाद दोनों टीम गोल करने में असफल रही, जिसके कारण टाई ब्रेकर का सहारा लेना पड़ा, जिसमें लुथेरान उवि ने संत पात्रिक को 3-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया.
वहीं अंडर 17 बालक वर्ग का मैच संत इग्नासियुस उवि बनाम संत पात्रिक उवि के बीच होना था, लेकिन संत पात्रिक टीम के नहीं आने पर संत इग्नासियुस को वॉक ऑवर देकर अगले चक्र में प्रवेश कराया गया.
वहीं अंडर 14 बालक वर्ग में संत पात्रिक उवि गुमला बनाम लुथरान उवि गुमला के बीच मैच खेला गया. मध्यांतर तक दोनो टीमें बराबरी पर रही. मध्यांतर के बाद लुथेरान उवि गुमला ने 2-0 से संत पात्रिक को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता टीमों को संत इग्नासियुस के एचएम फादर इरेंसियुस मिंज व भूषण खलखो ने सम्मानित किया गया.
मैच में रेफरी की भूमिका जितेंद्र कच्छप, प्रमोद कुमार, महावीर उरांव, अनमोल मिंज व रीता मिंज ने निभायी. मौके पर मनमोहन सिंह, भूषण खलखो, प्रभात रंजन, बीके कोगांडी, रिजवान अली, कृष्णा उरांव आनंद प्रकाश कुजूर, एरेनियुस केरकेट्टा, कार्तिक उरांव व सुभाष धनवार सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें