Advertisement
शिक्षकों की मांग जायज, डीएसइ धांधली न करें : भूषण तिर्की
दूसरे दिन भी अनशन पर बैठे रहे शिक्षक. जिप अध्यक्ष व प्रतिनिधियों का समर्थन मिला. गुमला : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ गुमला के बैनर तले ग्रेड तीन से ग्रेड सात तक में प्रोन्नति की मांग को लेकर शिक्षक रामनारायण सिंह, सत्यनारायण सिंह, महादेव साहू व रामधनी सिंह का आमरण अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी […]
दूसरे दिन भी अनशन पर बैठे रहे शिक्षक.
जिप अध्यक्ष व प्रतिनिधियों का समर्थन मिला.
गुमला : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ गुमला के बैनर तले ग्रेड तीन से ग्रेड सात तक में प्रोन्नति की मांग को लेकर शिक्षक रामनारायण सिंह, सत्यनारायण सिंह, महादेव साहू व रामधनी सिंह का आमरण अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.
प्रोन्नति की मांग को लेकर शिक्षक जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समीप अनशन पर डटे रहे. शिक्षकों की मांग का पूर्व विधायक भूषण तिर्की ने समर्थन किया है. श्री तिर्की अनशन स्थल पर पहुंचे और शिक्षकों से मिले. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है. डीएसइ धांधली न करें, नहीं तो झामुमो को शिक्षा विभाग के खिलाफ आंदोलन के लिए उतरना होगा.
इधर, जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा व जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल तिम्बू उरांव भी अनशन स्थल पहुंच उनकी मांग का समर्थन किया. संघ के प्रधान सचिव मेलप्रकाश टोप्पो ने कहा कि जब तक सभी योग्यताधारी शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए ठोस एवं विश्वनीय पहल नहीं किया जाता है, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा. मौके पर विजय बहादुर सिंह, राधेश्याम सिंह, मणिकुमार साहू, सुधीर सोनी, सुभाष कुजूर, सुधीर कुमार पाठक, मतियस बिलुंग, प्रबल किंडो व निर्मल कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement