Advertisement
पति ने पत्नी को पीट कर मारा डाला
रात को हड़िया पीकर घर आया इसके बाद लाठी-डंडा से पीटा पालकोट(गुमला). पालकोट थाना क्षेत्र के डहूपानी पंचायत स्थित बोरहाडीह गांव के जोरगो केरकेट्टा ने अपनी 42 वर्षीय पत्नी भिनसारी केरकेट्टा की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पति हड़िया के नशे में था. पहले लात-मुक्का से मारा. फिर लाठी-डंडा से पीटा. इससे भिनसारी की मौत […]
रात को हड़िया पीकर घर आया इसके बाद लाठी-डंडा से पीटा
पालकोट(गुमला). पालकोट थाना क्षेत्र के डहूपानी पंचायत स्थित बोरहाडीह गांव के जोरगो केरकेट्टा ने अपनी 42 वर्षीय पत्नी भिनसारी केरकेट्टा की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पति हड़िया के नशे में था. पहले लात-मुक्का से मारा. फिर लाठी-डंडा से पीटा. इससे भिनसारी की मौत हो गयी. जिस समय जोरगो अपनी पत्नी को पीट रहा था, घर पर कोई नहीं था.
घटना शनिवार रात 12 बजे की है. पुलिस को घटना की सूचना रविवार सुबह हुई. मृतका का पुत्र जीवन केरकेट्टा व भतीजी आशा केरकेट्टा रविवार की सुबह थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद चौकीदार गांव गया और शव को बरामद किया. हत्या करने के बाद जोरगो फरार है. बेटा जीवन ने बताया कि उसे गांव के लोगों ने फोन कर सूचना दी कि उसकी मां की हत्या उसके पिता ने कर दी है. शनिवार को जोरगो खेत में धानबुनी करने के बाद शाम को घर लौटा. इसके बाद वह अपने साला गुज्जू केरकेट्टा के घर गया. जहां वह हड़िया पीया. नशा चढ़ने के बाद वह देर रात को अपने घर पहुंचा. किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गयी. इसके बाद जोरगो ने भिनसारी की पिटाई कर हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement