प्रतिनिधि, गुमला
Advertisement
गुमला : भाभी के प्यार में अंधे देवर ने भाई की हत्या की, हत्यारा देवर व भाभी गिरफ्तार
प्रतिनिधि, गुमला भाभी के प्यार में अंधे देवर ने अपने ही भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी.बताया जा रहा है कि देवर के प्यार में अंधी दो बच्चों की मां ने अपने पति की हत्या देवर के हाथों करवा दी. यह मामला भरनो थाना क्षेत्र के के गौरटोली का है. गौरटोली निवासी जतरू उरांव […]
भाभी के प्यार में अंधे देवर ने अपने ही भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी.बताया जा रहा है कि देवर के प्यार में अंधी दो बच्चों की मां ने अपने पति की हत्या देवर के हाथों करवा दी. यह मामला भरनो थाना क्षेत्र के के गौरटोली का है. गौरटोली निवासी जतरू उरांव ने अपने बड़े भाई मंगा उरांव (40 वर्ष) को 19 जून की शाम घर में ही कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया. परिजन घायल को रांची रिम्स ले गये थे. परंतु शनिवार की रात मंगा की मौत हो गयी.
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि देवर भाभी के प्रेम के कारण मंगा की जान चली गयी. पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी बलकुमारी का प्रेम प्रसंग कई वर्षो से अपने देवर जतरू के साथ चल रहा था. दोनों के बीच अवैध संबंध भी था. इसकी जानकारी पति सहित पूरे ग्रामीणों को थी. इधर, रविवार को जब मृतक का शव गांव लाया गया. तब गांव की महिलाओं ने दाह संस्कार के लिए शव को ले जाने नहीं दिया. सभी आक्रोशित महिलाओं ने मामले का खुलासा किया. ग्रामीण देवर भाभी को पुलिस के हवाले करने की बातें कर रहे थे.
देवर व भाभी को महिलाओं ने घेर कर रखा था. घटना की सूचना पर थानेदार धर्मपाल कुमार गांव पहुंचकर आरोपी जतरू व भाभी बलकुमारी उरांइन को गिरफतार कर लिया. वहीं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्ट के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. ग्रामीणों के अनुसार आरोपी देवर कुंवारा है. उसकी भाभी उसे शादी करने नहीं देती थी. इस कारण परिवार वालों ने आरोपी को गांव से बाहर काम करने के लिए भेज दिया था. आरोपी दस दिन पूर्व अपने घर आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement