12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑटो पलटने से 10 लोग घायल

ऑटो पलटने से 10 लोग घायल

टोटो. गुमला थाना के आंजन पुल के समीप सोमवार की दोपहर ऑटो पलटने से 10 लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. घायलों में ऑटो चालक डुमरडीह निवासी प्रकाश चीक बड़ाइक, ऊपर खटंगा निवासी रीमा कुमारी, गढ़टोली निवासी भीखनी देवी, उदय महतो, केरकी महुआटोली निवासी बुधनी उरांइन, बधनू मुंडा, मनोरमा कुमारी, कासीटोली निवासी सोमारी उरांव, चिरोडीह निवासी ठुरकी देवी, आंजन निवासी मुनी देवी शामिल हैं.

टुकूटोली टोंगरी से वृद्ध महिला का शव बरामद

गुमला. सदर पुलिस ने सोमवार को गुमला शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर एक के टुकूटोली टोंगरी से एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद किया है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत है कि वहां पिछले कई दिनों से शव पड़ा हुआ है. वृद्ध महिला आसमानी रंग की साड़ी व लाल रंग का ब्लाउज पहनी है. शव के समीप उक्त महिला का चप्पल व एक गमछा पड़ा हुआ था. सोमवार को स्थानीय बच्चे जब टोंगरी की ओर शौच करने के लिए गये थे. उस समय बच्चों ने टोंगरी में चट्टान के नीचे गड्ढे में उक्त महिला का शव देख इसकी जानकारी लोगों को दी. जानकारी मिलने के बाद शव को देखने के लिए लोग पहुंचने लगे. लेकिन शव किसका है. इसकी जानकारी किसी को नहीं है. इधर, टोंगरी में शव होने की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel