स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साह, उमंग और खुशी का इजहार एक-दूसरे को केक और लड्डू खिलाकर किया. कांग्रेस कार्यकर्ता शाहीन आलम ने कहा कि मंत्री के जन्मदिन पर केक काटा गया है. युवाओं ने मंत्री के स्वस्थ और दीर्घायु रहने की कामना की है. बताया कि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की ईमानदार कोशिश, झारखंड वासियों के प्रति समर्पण, विकास कार्य क्षमता और उनके अनुभव के बदौलत ही इतने लंबे के मंत्री पद का बागडोर संभाले हुए हैं. मौके पर साइन आलम, साम्मी आलम, साकीर आलम प्रकाश, गंगन कुमार भगत, ललन कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

