बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के सांचपुर सांखी पंचायत के कित्ता केंदुआ गांव के लोगों को पहले मुख्य सड़क तक पहुंच के लिए सड़क नसीब नहीं था. जनप्रतिनिधियों ने भी आज तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की. सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों के चेहरे पर दर्द छलकता था. केंदुआ गांव मुख्य रूप से आदिवासी बाहुल गांव है. कित्ता केंदुआ गांव में मरीजों को सड़क के अभाव में समय पर अस्पताल ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बरसात के मौसम में तो यह गांव टापू बन जाता है. गांव के चारों तरफ खेतों में पानी भर जाता है. गांव में रहने वाले लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कित्ता केंदुआ गांव की आबादी लगभग एक हजार है. चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं और सड़क बनाने को लेकर वादे भी करते हैं, मगर चुनाव जीतने के बाद ग्रामीणों के साथ किये वादे भूल जाते हैं. ग्रामीणों ने कई बार चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय भी लिया था, मगर प्रशासन द्वारा समझाने-बुझाने पर नहीं किया. स्थिति को देखते हुए सिस्टम से हारकर लोगों ने स्वयं की जमीन देकर और नकद राशि चंदा के तौर पर देकर सड़क का निर्माण आरंभ किया है. स्थानीय ग्रामीण राजकुमार मुर्मू, नंद किशोर मुर्मू, शितलाल सोरेन, शैलेंद्र मुर्मू, महानंद मुर्मू, परिमल टुडू, गणेश हांसदा, रंजू कुमारी बेसरा, बसंती मुर्मू, उर्मिला बेसरा, अंजला बेसरा, बबीता बेसरा, तालामय सोरेन, ताला बेटी मुर्मू, निरू हांसदा, जितेंद्र मुर्मू, होपनमय मुर्मू आदि ने बताया कि कई दशकों से इस समस्या से जूझ रहे हैं.
अपनी जमीन दान देकर स्वयं बनायी सड़क
ग्रामीणों ने मिलकर जमीन की समस्या का निदान कर श्रमदान किया और लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण कर रहे हैं. आपस में चंदा इकट्ठा कर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. सड़क का निर्माण होने से अब कित्ता केंदुआ गांव के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय हो या अन्य जगहों पर, आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. ग्रामीणों ने आगे बताया कि सड़क निर्माण में लाखों की राशि खर्च से कार्य किया जा रहा है.पंचायत प्रतिनिधि ने भी नकद राशि देकर किया सहयोग
ग्रामीणों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रमुख अंजर अहमद, जिप सदस्य मो एहतेशामुल हक, प्रधान राजकुमार मुर्मू ने नकद राशि देकर सहयोग किया है. प्रमुख अंजर अहमद ने कहा कि ग्रामीणों ने मिलकर पूरी एकजुटता के साथ सड़क निर्माण में अपनी ओर से राशि भी दान किया है.
इन लोगों ने दान में दी अपनी जमीन
गांव के ग्रामीण नारायण बास्की, शिवचरण हांसदा, गणेश हांसदा, मो रसूल, संतोष टुडू, मो अब्बास, राजकुमार मुर्मू, मो फैयाज, संजय खेतान, शंकर खेतान, राम चौधरी, प्रमोद झा, शंभू मिश्र, मो मजहर, मो कासीम, जितेंद्र पासवान, समसुल सिद्दीकी, मोइज आदि ने जमीन दान दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

