सरकंडा चौक पर हल्की से मध्यम बारिश में भी जलजमाव की समस्या से स्थानीय लोग अभी तक निजात नहीं पा सके हैं. नगर परिषद और एनएच प्रशासन द्वारा दो दिनों में समाधान का दावा किया गया था, लेकिन वह खोखला साबित हुआ. शनिवार तक मजदूरों और जेसीबी से सफाई कार्य जरूर हुआ, पर रविवार को कार्य पूरी तरह बंद रहा. इसी बीच सोमवार सुबह करीब डेढ़ घंटे की मूसलाधार बारिश ने प्रशासनिक दावों की पोल खोल दी. चौक पर घुटनों तक पानी जमा हो गया, जिससे छोटे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. स्कूली बच्चों को बस पकड़ने में परेशानी हुई, उनके जूते-मोजे तक भीग गये. वहीं, सड़क पर जमा पानी के बीच तेज गति से गुजरते वाहनों के कारण उठी लहरों से यमुना प्रसाद साह, ओम प्रकाश बरई के घर सहित एक पैथोलॉजी, कपड़े की दुकान और चाउमिन दुकान में गंदा पानी घुस गया, जिससे सामान खराब हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले की सफाई बेहद धीमी गति से हो रही है, जिससे पानी की निकासी बाधित है. लोगों ने मांग की है कि दुर्गा पूजा से पहले नाला सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाये, ताकि जलजमाव से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

