बोआरीजोर प्रखंड के जामू झरना पंचायत के डबरा गांव के राशन कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रमुख जशीनता हेंब्रम एवं आपूर्ति पदाधिकारी कुमोद मेहरा को आवेदन देकर गांव के स्वयं सहायता समूह मार्शल नारी विकास समिति से राशन लेने की गुहार लगायी है. कार्डधारियों ने बताया कि वर्तमान समय में दूसरे गांव के जन वितरण प्रणाली दुकानदार से राशन लेना पड़ रहा है. राशन लेने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है, जिससे ग्रामीण काफी परेशान रहते हैं. राशन लेने के चक्कर में मजदूरी का भी नुकसान हो जाता है. बताया कि सभी ग्रामीण मजदूरी कर अपना परिवार का भरण पोषण करते हैं. कार्डधारी अपने गांव के महिला समूह से राशन लेने की मांग की. इस संबंध में प्रमुख ने ग्रामीण को आश्वासन देकर कहा कि ग्रामीण की सुविधा अनुसार प्रक्रिया के तहत राशन दिलाया जाएगा. वहीं, आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण का आवेदन मिला है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

