18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदिरों व बाजारों में स्वच्छता के साथ फॉगिंग सुनिश्चित करे नगर परिषद

त्योहार से पहले सफाई अभियान तेज करने के विषय पर ग्रामीणों ने रखे विचार

प्रभात खबर की ओर से रविवार को कर्पूरी नगर में प्रभात संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव कुमार ने की. इस अवसर पर मुहल्ले के बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय निवासियों ने आगामी दुर्गापूजा, दीपावली, धनतेरस और छठ जैसे पर्वों को ध्यान में रखते हुए नगर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर बल दिया. वक्ताओं ने कहा कि त्योहारों के इस मौसम में नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों, बाजारों एवं पूजा स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाना आवश्यक है. बरसात के बाद जगह-जगह फैली गंदगी और जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में नगर प्रशासन को नियमित फॉगिंग करवानी चाहिए. विशेष रूप से मंदिर परिसरों के आसपास साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था की जरूरत बतायी गयी ताकि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की आस्था और सुविधा बनी रहे. वक्ताओं ने प्रभात खबर द्वारा जनहित से जुड़ी समस्याओं को सामने लाने और प्रशासन तक पहुंचाने के उद्देश्य से संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की सराहना की. सभी ने उम्मीद जतायी कि नगर प्रशासन इस पहल को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र साफ-सफाई और फॉगिंग की समुचित व्यवस्था करेगा.

बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रखी अपनी बात

दुर्गा पूजा से पूर्व शहरी क्षेत्रों की सड़कों व गलियों की सफाई जरूरी है, ताकि लोग पर्व को श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जा सके.

-सुधीर महतो, स्थानीय निवासी

नगर परिषद और पूजा समितियों को सार्वजनिक स्थलों और पूजा पंडालों में कचरा डस्टबिन की अनिवार्य व्यवस्था होनी चाहिए.

-हेमंत कुमार, व्यवसायी

पूजा पंडालों और दुकानों में प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित होना चाहिए. नियम तोड़ने पर जुर्माना और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये.

-मुकेश ठाकुर, स्थानीय निवासी

नवरात्रि और पूजा के दौरान लोग देर रात सड़कों पर निकलते हैं, ऐसे में शहर की गलियों में गंदगी और कूड़े के ढेर नहीं दिखने चाहिए.

-रितेश कुमार, स्थानीय निवासी

पूजा को लेकर सफाई और रोशनी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. स्ट्रीट लाइट्स दुरुस्त की जाये, ताकि लोग सुरक्षित वातावरण में मेला का आनंद ले सकें.

-कुंजू ठाकुर, स्थानीय निवासी

सरकंडा चौक पर जलजमाव का स्थायी समाधान हो और कारगिल चौक तक सड़क का निर्माण शीघ्र किया जाये, जिससे परेशानी न हो.

-वेद प्रकाश ठाकुर, निवर्तमान वार्ड पार्षद

त्योहारी मौसम में मुख्य मार्गों की सफाई सुबह और शाम दोनों समय होनी चाहिए. केवल एक बार सफाई से पर्याप्त स्वच्छता संभव नहीं है.

-राजीव कुमार, बीमा अधिकारी

पूजा को देखते हुए सफाई की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

-शंकर पंडित, स्थानीय निवासी

पूजा के समय जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त हो ताकि गंदगी न फैले और श्रद्धालु स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण में त्योहार मना सकें.

-अशोक रजक, स्थानीय निवासी

दुर्गा पूजा नजदीक है लेकिन नगर परिषद सफाई को लेकर लापरवाह है. गली-मोहल्लों व चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार लगा है.

-अरुण मिर्धा, स्थानीय निवासीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel