प्रतिनिधि, बोआरीजोर. ललमटिया थाना क्षेत्र के कांड संख्या 44/25 में अभियुक्त जितेंद्र लोहार, ग्राम बसडीहा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि आरोपी 27 मई को राजमहल परियोजना के पहाड़पुर खनन क्षेत्र में हुई गोलीबारी में शामिल था, जिसमें डंपर ऑपरेटर घायल हुआ था. इस मामले में पहले ही चार अन्य अभियुक्त जेल भेजे जा चुके हैं. एक अन्य मामले में चोरी के प्रयास के आरोप में ग्राम लाठीबाड़ी, थाना पोडैयाहाट निवासी हसेन अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उसने तेलगामा गांव में एक टोटो गाड़ी से बैटरी चोरी करने की कोशिश की थी. थाना प्रभारी के अनुसार, चोरी का मामला कांड संख्या 46/25 के तहत दर्ज किया गया था। दोनों अभियुक्तों को गुप्त सूचना के आधार पर उनके घर से गिरफ्तार किया गया. छापेमारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, उपेंद्र महतो, ध्रुव कुमार, राजन कुमार, सौरभ कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है