प्रतिनिधि, मेहरमा. महागामा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के जाल बिछाने के दावों के बीच तुलाराम भुस्का गांव की जमीनी हकीकत चौंकाने वाली है. यहां के ग्रामीण आज भी बदहाल, उबड़-खाबड़ और जर्जर सड़कों से होकर गुजरने को मजबूर हैं. सड़क की बदहाली के कारण न केवल रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं, बल्कि सालों भर गड्ढों में जमा दूषित पानी से संक्रमण और गंभीर बीमारियों का खतरा भी ग्रामीणों के सिर पर मंडरा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के तुलाराम भुस्का पंचायत के इस गांव की आबादी लगभग ढाई हजार है. गांव में यादव, कुर्मी और बनिया समुदाय के लोग रहते हैं. मुख्य बाजार बाराहाट है और गांव घोरीचक-बोआरीजोर मुख्य मार्ग से होते हुए भुस्का हाट को जोड़ता है. जानकारी के अनुसार, सड़क का निर्माण करीब सात वर्ष पूर्व कराया गया था. लेकिन निर्माण के कुछ ही महीनों के भीतर यह सड़क टूट-फूट का शिकार हो गई और उसके बाद कभी मरम्मत नहीं हुई. वर्तमान में सड़क की स्थिति इतनी भयावह है कि कई स्थानों पर गहरे गड्ढे बन चुके हैं. इन गड्ढों में बरसात और नालियों का गंदा पानी सालभर भरा रहता है, जिससे पूरे गांव में दुर्गंध और बीमारी का खतरा बना रहता है. ग्रामीण कुमोद मंडल, बिहारी यादव, गोविंद मंडल, जनार्धन साह, विपिन मंडल, अमित कुमार मंडल, बटेश्वर मंडल, उमेश यादव, शिवनारायण मंडल और कपिल मंडल ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वरीय अधिकारियों से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाए, ताकि इस त्रासदी से उन्हें राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है