गांधी मैदान में जिले के सभी प्रखंडों में मनरेगा के तहत कार्यरत सहायक अभियंता द्वारा शोक सभा का आयोजन कर पाकुड में सहायक अभियंता के आकस्मिक निधन पर शोक जताया गया. जुटे सहायक अभियंताओं ने सहायक अभियंता श्याम शुक्ल दत्त के निधन पर शोक जताया है. सबो ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. अभियंताओं ने कहा कि मनरेगा में कर्मी काफी दबाव में हैं. आये दिन पदाधिकारियों का दबाव झेलना पड़ता है. ऐसे में कर्मी दबाव में रहते हैं. स्व दत्त का आकस्मिक चले जाना, इसी का दबाव का प्रतिफल है. जिस पर मनरेगा कर्मियों ने रोष भी जताया. मामले को लेकर राज्य के मनरेगा आयुक्त व डीसी के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें पूरे मामले का जिक्र किया गया है.
दबाव में काम करते हैं मनरेगा के कर्मचारी : जिलाध्यक्ष
इधर मनरेगा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मो अकरम ने बताया कि कर्मी आये दिन दबाव में रहते हैं. एक ओर बेहतर परफारमेंस के लिए पदाधिकारी सीधा दबाव बनाते हैं. ऊपर से कुछ हो जाने पर पल्ला झाड़ लेते हैं. यह हाल किसी एक जिले का नहीं है. सभी जिले में कमोबेश यही हाल है. एक तो मनरेगा के मजदूरों का बीते तीन-चार माह से मानदेय नहीं मिल रहा है. ऊपर से मानव दिवस सृजन करने का दबाव बनाया जाता है. ऐसे में मनरेगा कर्मी हर दिन दबाव झेल रहे हैं. यदि यही स्थिति रही तो कर्मी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. मौके पर जिले के मनरेगा सहायक अभियंताओं में सौरभ कुमार यादव, श्रीकांत कुमार, पीयूष कुमार, दानिश, मो तारीफ आलम, उपेंद्र मडैया, नीतीश कुमार आलोक, इरफान अंसारी, आशीष कुमार, राजू शर्मा, रविंद्र कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

