प्रतिनिधि, बसंतराय बसंतराय प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को कृषि क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण और जल संरक्षण पर किसानों और अन्य संबंधित हितधारकों के लिए जरेडा द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर किसानों का कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी जरेडा रांची के ऊर्जा विशेषज्ञ प्रभाकर कुमार झा द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी किसानों को योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक समझने और कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में इनका अधिकतम लाभ उठाने की जानकारी दी गयी. योजना की विस्तृत तकनीकी जानकारी से भी अवगत कराया गया. किसानों को सोलर ऊर्जा से संबंधित सभी उपकरणों की विस्तृत तकनीकी जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी. ऊर्जा योजना से लाभ उठाने के लिए आवेदन प्रक्रिया की भी जानकारी दी गयी. मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी निरंजन कुमार ने कार्यशाला में उपस्थित सभी किसानों को कृषि एवं अन्य सोलर ऊर्जा प्रयोग क्षेत्र के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किसान समृद्धि योजना अंतर्गत अभी भी किसान इस माह तक ऑनलाइन सोलर पंप सेट को लेकर आवेदन कर सकते हैं. मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार, उद्यान मित्र नकुल दास और किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

