करीब चार घंटे के बाद सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के आधार पर शव की हुई पहचान
अमरपुर
. थाना क्षेत्र की तारडीह पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर नहर में रविवार की सुबह 40 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सुचना पर लक्ष्मीपुर, वैदाचक, तारडीह, फरीदपुर, रामचंद्रपुर, भदरिया आदि गांवों से दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की सुबह कुछ युवक दौड़ के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे. तभी कुछ युवक की नजर नहर की ओर गया तो देखा कि नहर में बाइक के नीचे पानी में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अमरपुर थाने में दी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय चौकीदार की मदद से शव व बाइक को नहर बाहर निकलवाया. मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया. लेकिन शव का शिनाख्त नहीं हो सका. मौके से पुलिस ने शव को अमरपुर थाना ले आया. करीब चार घंटे के बाद सोशल मीडिया पर शव का फोटो वायरल होने पर शव की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोगलानीचक गांव निवासी भग्गो तांती का पुत्र गुणसागर तांती (40) के रूप में हुई. शव की शिनाख्त होते ही मृतक का पिता भग्गो तांती, मां उषा देवी, पत्नी अष्टमी देवी समेत अन्य परिजन रोते विलखते थाना पहुंचे. मृतक के पिता ने बताया कि शनिवार की रात पुत्र अमरपुर के डुमरामा अपने नाना कंपनी शर्मा के घर जाने की बात कहकर बाइक लेकर घर से निकला था. रविवार को सूचना मिली कि लक्ष्मीपुर नहर में पुत्र का शव मिला है. पुलिस ने मृतक परिजनों की बयान को कलमवद्ध करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक परिजन के फर्द बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलवक्त शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.पांच बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
लक्ष्मीपुर नहर से बरामद सलेमपुर मोगलानीचक गांव निवासी गुणसागर तांती के शव के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक छह भाइयों में सबसे बड़ा था. वो राजस्थान के जयपुर में रहकर कपड़े धुलाई का कार्य करता था. दीपावली के अवसर पर वह अपने पैतृक गांव मोगलानीचक आया था. फिलवक्त वह अपने पिता के साथ गांव में ही मजदुरी करता था. मृतक को पांच पुत्री है. जिसमें वर्षा कुमारी (17), सरस्वती कुमारी (10), शबनम कुमारी (05), रागिनी कुमारी (03) व कोमल कुमारी (01) शामिल है. ईश्वर ने पांच बच्चियों के सिर से पिता का साया छिन लिया. घटना के बाद मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कोहरे के कारण नहर में गिरने की आशंका
लोगों ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि शायद युवक शनिवार की देर रात्रि फतेहपुर की ओर से बाइक लेकर आ रहा होगा और घने कोहरे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया होगा. शव के चेहरे पर चोट के भी निशान मिले. मृतक के पैर में हवाई चप्पल पहना हुआ था. पुलिस की तलाशी में मृतक के शर्ट की जेब से 270 रुपया कैश बरामद हुआ. बाइक की नंबर जांच करने पर बाइक झारखंड राज्य के बसंतराय शहर का पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

