खूंटी. कर्रा प्रखंड के गुयु जंगल में आदिवासी कांग्रेस नेता सुमित तिग्गा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. उसकी हत्या जमीन कारोबार में पैसे के बंटवारे को लेकर की गयी थी. पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में उसी के गांव के संजय बलमुचु और दशरथ मुंडा को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. एसपी मनीष टोप्पो ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि संजय बलमुचु और सुमित तिग्गा जमीन का कारोबार करते थे. उन्होंने किसी जमीन की बिक्री की थी, जिसमें संजय बलमुचु को सुमित से 85 हजार रुपये लेने थे. पैसे नहीं मिलने पर उसने दशरथ मुंडा के साथ मिल कर 21 दिसंबर को सुमित की हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि हत्याकांड की जांच के लिए तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. दल ने अनुसंधान कर हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि उनकी निशानदेही पर उनके घर से देसी कट्टा, एक जिंदा गोली और मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. गिरफ़्तारी में तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, कर्रा थाना प्रभारी दीपक कांत कुमार, पुअनि जितेंद्र राम, जुगेश सिंह, सुनील कुमार दास और सशस्त्र बल शामिल थे.
बीबीएल मड़की की हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार
रनिया थाना क्षेत्र के सोदे में डोंगा घाट के पास कोयल नदी से 23 दिसंबर को एक शव को बरामद किया गया था. जिसकी पहचान बानो के रोमजोल निवासी बीबीएल मड़की के रूप में की गयी थी. पुलिस ने उसके हत्या के आरोप में बानो के गिरजाटोली रोमजोल निवासी नितिर मड़की उर्फ नितिन को गिरफ्तार किया है. उसे रविवार को जेल भेज दिया गया. एसपी मनीष टोप्पो ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दोनों साथ कहीं जा रहे थे. इसी क्रम में कोयल नदी पार करने के क्रम में दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गयी. जिसमें काफी गाली-गलौज किया गया. इसी से गुस्से में आकर नितिर मड़की ने बीबीएल मड़की को धक्का दे दिया. जिसमें वह चट्टान में गिर गया और उसकी मौत हो गयी. एसपी ने बताया कि आरोपी को उसके घर से छापेमारी कर लाया गया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. उसके गिरफ्तारी में तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, रनिया थाना प्रभारी श्याम कुम्भकार, पुअनि टीनू कुमार, तकनीकी शाखा और सशस्त्र बल शामिल थे.
कांग्रेस नेता सुमित तिग्गा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
हत्या के आरोप में गांव के ही दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गयाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

