पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के भागलपुर-हंसडीहा रेलखंड पर कमराडोल हॉल्ट के समीप शनिवार रात एक वृद्ध की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान बांका जिले के बौंसी निवासी जयकांत मंडल (65 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार जयकांत मंडल शनिवार शाम बौंसी रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर हंसडीहा स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे. इसी दौरान झारखंड-बिहार सीमा क्षेत्र के कमराडोल हॉल्ट के पास संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन से नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही परिजन थाना पहुंचे और पोस्टमार्टम न कराने की लिखित मांग की. इसके बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पुलिस ने तत्काल राहत व सहायता कार्य किया. मृतक के पुत्र रवि मंडल द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर पोस्टमार्टम प्रक्रिया नहीं करवाई गयी. मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

