विद्युत विभाग की ओर से शहरी फीडर क्षेत्रों में सोमवार को बिजली आपूर्ति दो-दो घंटे के अंतराल में बाधित रहेगी. इस संबंध में सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में पेड़ की डालियों की छंटाई का कार्य किया जाना है, जिसके कारण निर्धारित समयानुसार बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. बिजली कटौती के शेड्यूल अनुसार टाउन फीडर-01 : सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक, टाउन फीडर-03 : 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक, टाउन फीडर-02 एवं 04 : दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी. सहायक अभियंता ने यह भी बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति या आवश्यकतानुसार फीडर अथवा समय-सारणी में परिवर्तन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

