पथरगामा प्रखंड में शनिवार से बिसाहा पंचायत के केटेगरी वन बालू घाट बरियट्ठा से चालू किये गये बालू उठाव व परिवहन के बाद गांधीग्राम मार्ग में बालू ट्रैक्टर का रेला चल रहा है. बिसाहा, रजौन मोड़, चिलरा, चैनपुर, रामपुर की सड़कों पर बालू लोड ट्रैक्टर के डाले की आवाज गूंज रही है. कई बालू ट्रैक्टरों को नाबालिग चालक हेडफोन कान में लगाकर सड़कों पर दौड़ा रहे हैं, जिसे देखने की फुर्सत किसी को नहीं है. नये चालक के ट्रैक्टर की गति भी देखने लायक बन रही है. सड़क चिकनी हो या गड्ढे वाली ब्रेक लगाने की चिंता नाबालिग चालक को बिल्कुल भी नहीं है. बताते चलें कि जिस मार्ग होते हुए तेज रफ्तार से बालू ट्रैक्टर गांधीग्राम की ओर आता है. उक्त मार्ग के दोनों किनारे ग्रामीणों के घर बसे हैं. ऐसे में ग्रामीणों के साथ साथ उनके बच्चों की चहल कदमी सड़कों पर होती रहती है. लोगों की मानें तो ग्रामीण इलाकों में ट्रैक्टर की रफ्तार से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. लोगों का कहना है कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कम उम्र के चालकों को ट्रैक्टर चलाने की छूट नहीं देनी चाहिए, किंतु इस दिशा में किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कई लोगों के द्वारा तो बालू ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर के फिटनेस की भी जांच किये जाने की बात कही जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

