एक-दो दिनों के बाद जिले में उमस भरी गर्मी व तेज धूप से राहत मिलेगी. इसका कारण है कि जल्द ही मौसम में बदलाव होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन लू व धूप से राहत मिलेगी. जिले भर में 20 -60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी. साथ ही मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. मालूम हो कि जिले में इन दिनों गर्मी व धूप चरम पर थी. लोगों का गर्मी से जीना मुहाल हो गया था. सडकों पर दिन में निकलना मुश्किल हो गया था. ऐसे में मौसम में बदलाव को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शुक्रवार की शाम तेज हवा चलने से थोड़ी राहत मिली. मालूम हो कि शुक्रवार को पूरे दिन जिले में तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी रही. लोगों का गर्मी से जीना मुहाल हो गया था. यदि मौसम करवट लेता है, तो निश्चित रूप से जिलेवासियों को इससे राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है