पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधीग्राम फोरलेन सड़क पर बुधवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा भेजा गया, जहां चिकित्सक डॉ. सूर्यकांत गुलाठी ने प्राथमिक उपचार शुरू किया. युवक नशे की हालत में था और उसके होंठ एवं चेहरे पर गंभीर चोटें आयी हैं. समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी तथा इलाज जारी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

