राजाभिठा थाना अंतर्गत राजाभिठा हटिया के पास पुलिस इंस्पेक्टर विशन देव चौधरी ने अवैध रूप से बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर में रखा है. इंस्पेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि सोमवार की देर रात केरो बाजार की ओर से ट्रैक्टर में बालू लेकर राजाभिठा गांव के तरफ ले जाया जा रहा था. पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. थाना प्रभारी निर्मल कुमार मंडल ने बताया कि इंस्पेक्टर द्वारा बालू लदा महिंद्रा ट्रैक्टर पकड़ा गया है. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर कानूनी कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को पत्र लिख दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है