गांधी मैदान में जेएससीए के तत्वाधान में आयोजित अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन पलामू बनाम गुमला के बीच मुकाबला खेला गया. पलामू ने 37 रनों से गुमला को हरा दिया है. यहां पर क्रिकेट का आयोजन डीसीए के मेजबानी में किया जा रहा है. इस संबंध में डीसीए के कोषाध्यक्ष सनोज कुमार ने बताया कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पलामू की टीम ने 30.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 157 रन का लक्ष्य गुमला की टीम को दिया. पलामू की ओर से शेखर कुमार गुप्ता ने 32 गेंद पर 27 रन एवं शशिकांत ने 41 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली है. जवाबी पारी खेलने उतरी गुमला की टीम 34.02 ओवर में सभी विकेट खोकर 120 रन ही बना पायी. गुमला की ओर से आयुष राज गुप्ता ने 29 रन और करण प्रताप सिंह ने 28 रनों का योगदान टीम को दिया है. इस मैच में पलामू के गेंदबाज विपुल सिंह ने सर्वाधिक पांच विकेट, शेखर कुमार गुप्ता ने दो विकेट हासिल किया. वहीं गुमला के गेंदबाज रोहित कुमार ने सर्वाधिक पांच विकेट और करण प्रताप सिंह ने चार विकेट हासिल किया. इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर कांजीलाल द्वारा विपुल सिंह को चमचमाती ट्रॉफी के साथ पांच हजार नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. दौरान डीसीए उपाध्यक्ष अमित बोस, ऑब्जर्वर इब्ने हसन, निर्णायक कांजीलाल व सकील अहमद तथा स्कोरर ज्ञान रंजन के अलावा आयोजन सदस्यों में संजीव कुमार मुन्ना, सनोज कुमार, इंतेखाब आलम ””राजू””, उद्धघोषक किरमान अंसारी, मुकेश मंडल, अंजन कुमार, अवधेश कुमार अब्बू, राहुल कुमार, संजीव कुमार पकोड़ी, मुकेश मोदी, प्रभु, सनम, तौसीफ, सूरज, वीरेंद्र, विजय, ऋषि, सिंधु, चिकू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है