अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ देने राज्य कर्मियों की सेवानिवृति की उम्र 62 वर्ष, केंद्रीय कर्मियों की भांति राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ देने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर मेहरमा के शिक्षकों ने ध्यान आकर्षण रैली निकाली. रैली की अगुआई शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव रजनीश आनंद कर रहे थे. शिक्षकों द्वारा ध्यान आकर्षण रैली उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय मेहरमा से निकाली गयी और मेहरमा का भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय में पहुंचकर मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र को बीडीओ अभिनव कुमार को सौंपा गया. शिक्षकों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान झामुमो व सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा संगठन की मांग पत्र के अधिकांश मुद्दों को घोषणा पत्र में भी शामिल करते हुए इसे पूरा करने का वादा भी किया था. मगर अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया. शिक्षकों ने मांग पत्र के माध्यम से 11 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की है.
क्या है इनकी मांगें
अन्य राज्य कर्मी की भांति शिक्षक संवर्ग को भी एमएसीपी का लाभ दिया जाये. सेवानिवृति की उम्र सीमा 62 वर्ष की जाये. केंद्रीय कर्मियों की भांति राज्य कर्मियों को भी भत्ता लाभ दिया जाये. राज्य कर्मियों के एनपीएस जमा राशि को लाने हेतु कदम उठाया जाये. समस्त राज्य कर्मियों को राज्य प्रशासनिक सेवा की सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की जाये. जनसेवक संवर्ग अवर वन सेवा संवर्ग एवं विद्दुत कर्मियों व अन्य संवर्गों की नियमावली में हुए गैर लाभकारी संशोधनों को वापस लिया जाये. बड़े शहरों की भांति छोटे शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित राज्य कर्मियों को परिवहन भत्ता का लाभ दिया जाये. 300 दिनों से अधिक अवकाश का उपार्जित होने वाले अवकाश के उपभोग की स्वीकृति प्रदान की जाये. सभी विभागों के लिपिक संवर्ग के लिए एक समान सेवा नियमावली लागू की जाये. योग्यताधारी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को लिपिक संवर्ग में नियमित प्रोन्नति दी जाये. संविदा आउट सोर्सिंग बहाली की परिपाटी को खत्म की जाये. इन सभी मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा. मौके पर विष्णुकांत मिश्रा, रंजीत सिन्हा, शारदा सिंह, अनिल साह, अनवारुल हक, मुफिजुद्दीन, रामसेवक पासवान, नीरज कुमार, प्रदीप कुमार, मुन्ना सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है