बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर निर्झर काव्य संस्थान ने किया काव्यांजलि कार्यक्रम, कविताओं से गूंजा शांति नगर संवाददाता, गोड्डा. स्थानीय शांति नगर मोहल्ले के सूरज हॉस्टल में भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर काव्यांजलि का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बांका के प्रसिद्ध साहित्यकार अचल भारती शामिल हुए. उद्घाटन राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. ममता कुमारी ने निर्झर काव्य संस्थान द्वारा आयोजित इस आयोजन की सराहना की और कहा कि संस्था ऐसे साहित्यिक आयोजनों को नियमित रूप से करती रहे, उनके स्तर से पूर्ण सहयोग रहेगा. उन्होंने महिलाओं की बढ़ती जिम्मेदारियों की भी चर्चा की. वरिष्ठ अधिवक्ता दीनानाथ झा ने भी आयोजन को सार्थक बताया और सहयोग की बात कही. मंच संचालन संस्था के अध्यक्ष सह सत्संग प्रचारक ओम प्रकाश मंडल ने किया. कार्यक्रम के दौरान कवि डॉ. ब्रह्मदेव मंडल ने “कितना अच्छा अपना गांव “, मनोज राही ने “निर्झर को बहने दो “, और शैलेंद्र राम ने पहाड़ों पर आधारित रचना प्रस्तुत की. सुरजीत झा ने अंगिका रचना “एक लगोरे मुनिया… ” और हिन्दी व्यंग्य “बना दे मुझे निर्दलीय विधायक ” से खूब तालियां बटोरी. विनिता प्रियदर्शिनी की कविता “मेरी साइकिल चली ट्रिन ट्रिन ” श्रोताओं को खूब पसंद आई. शिव कुमार भगत की “मां पर कविता ” ने भावुक माहौल बना दिया. मुख्य अतिथि अचल भारती ने बिरसा मुंडा के प्रसंग को रखते हुए अपनी कविता “अभिव्यक्ति को अनुकूल सा पथ दे दो ” का पाठ किया, जिसे खूब सराहा गया. इस अवसर पर डॉ. ब्रह्मदेव मंडल द्वारा लिखित अंगिका काव्य संग्रह “ऋतु स्पर्श ” का विमोचन भी किया गया. मौके पर धनेश्वर पंडित, डॉ. स्मिता शिप्रा, विनीता प्रियदर्शिनी, ऋतुम्भरा मीठी, प्रकाश कुमार, चेतन राज, अरशद फिरोज, आशीष यादव, श्यामलाल साह, पूनम कुमारी सहित कई साहित्यप्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है