पथरगामा प्रखंड के घाट कुराबा पंचायत में कई चापाकल विभागीय मरम्मत के अभाव में वर्षों से खराब पड़ा हुआ है. घाट कुराबा पंचायत के उदयपुरा गांव में भी चापाकल मरम्मत के बिना खराब पड़ा हुआ है. स्थानीय ग्रामीण रिंकू कुमार, दिलीप पंडित, प्रकाश पंडित, सुमित पंडित, खंतर शेरा, दिलीप चौधरी, राहुल सिंह, गौतम शेरा, बंटी शेरा समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि चापाकल के खराब रहने से ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया गया कि एक चापाकल पिछले तीन वर्ष से खराब है, जबकि दूसरा चापाकल विगत एक वर्ष से मरम्मत नहीं होने से उपयोग में नहीं आ रहा है. बताया जाता है कि चापाकल के खराब रहने से इस चिलचिलाती धूप में गांव के ग्रामीणों को दूर भटकर पानी की जुगाड़ करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक दोनों चापाकल के पाइप, हैंडल व चैन में खराबी है. फिलहाल चापाकल के ईर्द-गिर्द जंगली पौधे व गंदगी की भरमार है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार चापाकल मरम्मत की मांग की जा चुकी है लेकिन खराब पड़े चापाकल की सुधि लेने की फुर्सत पी एच ई डी विभाग को नहीं है. लोगों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में विभाग को सभी खराब चापाकलों की मरम्मत कराना चाहिए ताकि लोगों को पानी की सुविधा मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है