राजमहल कोल परियोजना के विस्तार के सिलसिले में बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत भेरेंडा गांव में ग्राम प्रधान तालामय हेंब्रम की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अंचल अधिकारी केदारनाथ सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दिया कि परियोजना के विस्तार हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है. ग्राम सभा में रैयतों ने देशहित में अपनी भूमि देने पर सहमति जतायी. सभा में जमाबंदी नंबर 1, 5 और 8 के रैयतों की वंशावली तैयार की गयी, जबकि शेष रैयतों की वंशावली भी शीघ्र तैयार की जाएगी. सीओ ने बताया कि राजमहल कोल परियोजना से प्राप्त कोयला फरक्का और कहलगांव स्थित एनटीपीसी संयंत्रों में भेजा जाता है, जिससे कई राज्यों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होती है. इस अवसर पर अंचल निरीक्षक पंकज सिंह, राजस्व कर्मचारी संझला हांसदा, परियोजना पदाधिकारी आरके सिंह, बीसी सिंह, जटाशंकर, रविलाल हेंब्रम, रंजीत किस्कू, मानवेल हांसदा सहित कई ग्रामीण एवं अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

