गोड्डा शहर के नहर चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक दर्दनाक घटना सामने आयी है, जहां रविवार देर रात खुशबू देवी नामक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गयी. खुशबू देवी की शादी गौतम कुमार मंडल से हुई थी. गंभीर रूप से झुलसी महिला को पहले सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर बताकर उसे रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए बोकारो ले जाते समय जामताड़ा के पास उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद शव को फिर से गोड्डा सदर अस्पताल लाया गया, जहां मायके पक्ष को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही मृतका के परिजन अस्पताल पहुंचे और पति गौतम मंडल पर गंभीर आरोप लगाये. मायके वालों का कहना है कि खुशबू के साथ लंबे समय से मारपीट और प्रताड़ना की जा रही थी. कुछ दिन पहले भी हुई मारपीट के बाद वह मायके, बौंसी थाना क्षेत्र के पथरा गांव चली गयी थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही खुशबू को ससुराल में मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. अब किरोसिन छिड़ककर उसे जान से मार दिया गया है. वहीं पति गौतम मंडल का दावा है कि यह आत्महत्या है. उसका कहना है कि घटना के समय वह मोबाइल चला रहा था और पत्नी रसोई में थी. अचानक आग की लपटें उठीं और वह उसे बचाने दौड़ा, जिससे उसका हाथ भी जल गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. मृतका के तीन बच्चों में एक बेटी ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी जबकि दो बच्चे मां के साथ थे. इनमें से एक दूधमुंहा शिशु है, जिसके सिर से अब मां का साया उठ चुका है और पिता पुलिस हिरासत में हैं. इस घटना ने पूरे परिवार को एक झटके में तोड़ कर रख दिया.मायके पक्ष के लोग जान मारने का आरोप लगा रहे हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पति को हिरासत में लिया गया है.
दिनेश महली, नगर थाना प्रभारीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

