मेहरमा प्रखंड के ऐतिहासिक बलबड्डा दुर्गा मंदिर परिसर स्थित रानी तालाब में इस वर्ष भी भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. पहली से दसवीं पूजा तक चलने वाली इस महाआरती का उद्घाटन एसडीओ आलोक वरण केसरी, जिप सदस्य कदमी देवी, समाजसेवी अरुण कुमार राम एवं थाना प्रभारी अमित मार्की ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु जयकारों के बीच उपस्थित रहे. भक्तिमय वातावरण में गूंजती आरती और मंत्रोच्चारण से पूरा परिसर आध्यात्मिकता से सराबोर हो गया. साथ ही दस दिवसीय रासलीला का भी शुभारंभ हुआ. महाआरती एवं रासलीला के संचालन के लिए विशेष रूप से वाराणसी से पंडितों की टीम को आमंत्रित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

