सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में सोमवार को एक तीन वर्षीय बच्ची को लेकर परिजन पहुंचे. परिजनों ने चिकित्सक को बताया कि खेल-खेल में बच्ची ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया है. बताया गया कि बच्ची पथरगामा प्रखंड के बाबूपुर खरैया निवासी मुकेश ठाकुर की पुत्री है. सीएचसी में चिकित्सक डॉ मनीष कुमार ने बच्ची की जांच की, लेकिन चिकित्सक को गले में सिक्का फंसने का अंदाजा नहीं लगा. इसके बाद चिकित्सक ने बच्ची के गले का एक्सरे कराने का सलाह परिजनों को दी. इधर जब बच्ची का एक्सरे कराया गया तो पता चला कि सिक्का गला में नहीं फंसा है, बल्कि पेट में चला गया है. चिकित्सक ने परिजनों को बताया कि सिक्का मल द्वार के माध्यम से भी बाहर निकल जाता है. हो सकता है चार-पांच दिन में सिक्का स्वतः मल द्वार के माध्यम से बाहर निकल जाय. समाचार प्रेषण तक बच्ची अस्पताल में थी. चिकित्सक रेफर की भी सलाह दे रहे थे, हालांकि सिक्का निगलने के बावजूद बच्ची सामान्य स्थिति में थी. इधर परिजनों द्वारा बताया गया कि बच्ची घर में खेल रही थी. इस दौरान डब्बे से एक रुपये का छोटा सिक्का निकालकर मुंह में डाल लिया, जिससे सिक्का अंदर चला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

