पथरगामा थाना क्षेत्र के सुरनिया गांव में सोमवार की सुबह धान के खेत से एक घायल बंदर को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया. बताया गया कि बंदर का दाहिना पैर टूटा हुआ था और वह अचेत अवस्था में खेत में पड़ा था. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह शौच के लिए जा रहे कुछ लोगों की नजर अचेत पड़े बंदर पर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल शोर मचाया, जिससे गांव के कुमोद कुमार, दिवाकर मंडल, आदित्य कुमार, जीतू मंडल, प्रदीप मंडल एवं गौतम मंडल मौके पर पहुंचे और बंदर की स्थिति को देखते हुए वन विभाग, गोड्डा को सूचना दी. सूचना पाकर वन विभाग की टीम पिंजरे के साथ सुरनिया गांव पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से बंदर को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. बंदर को पिंजरे में बंद कर उपचार हेतु गोड्डा ले जाया गया. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बंदर की चिकित्सकीय जांच और इलाज कराया जाएगा. इस कार्य में ग्रामीणों की सतर्कता और तत्परता सराहनीय रही. वन विभाग ने ग्रामीणों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

