11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंदे पानी और मच्छरों से त्रस्त कुशवाहा टोला के लोग

विश्वासखानी पंचायत के कालाडुमरिया गांव में बीमारी फैलने का खतरा गहराया

महागामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विश्वासखानी पंचायत के कालाडुमरिया गांव स्थित कुशवाहा टोला में गंदे पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि क्षेत्र में मच्छर जनित बीमारियों के फैलने का खतरा गहराता जा रहा है, परंतु अब तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से सड़क पर गंदा पानी जमा है और अब बारिश के मौसम में यह समस्या और विकराल हो गयी है. पानी की निकासी की कोई समुचित व्यवस्था न होने के कारण दूषित जल महीनों तक सड़कों पर जमा रहता है, जिससे बदबू के साथ-साथ मच्छरों का भी तेजी से प्रकोप बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गंदगी के कारण पास के कई लोग बीमार पड़ चुके हैं, लेकिन साफ-सफाई और कीटनाशक छिड़काव की दिशा में कोई गंभीर कदम नहीं उठाया गया है. डीडीटी या अन्य रसायनों का छिड़काव या तो होता ही नहीं, और यदि कभी किया भी जाता है तो वह सिर्फ कागजों की खानापूर्ति तक सीमित रह जाता है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बारिश के मौसम में यह समस्या साल दर साल सामने आती है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई स्थायी समाधान नहीं निकलता. नालियों की नियमित सफाई नहीं होने, जल निकासी व्यवस्था ठप रहने और मच्छर नियंत्रण कार्यक्रमों के अभाव के चलते ग्रामीणों को दिन-रात मच्छरों से जूझना पड़ रहा है. कुशवाहा टोला सहित महागामा प्रखंड के अन्य गांवों में भी मच्छरों का आतंक तेजी से फैलता जा रहा है, जिससे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि संध्या होते ही घरों के बाहर बैठना तक मुश्किल हो जाता है और लोग मच्छरों को भगाने के लिए अगरबत्ती और पारंपरिक उपायों का सहारा लेने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से अपील की है कि जल्द से जल्द क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त की जाये, नियमित सफाई करवाई जाए और मच्छर नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel