गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के पांडुबथान में हाइवे के समीप पोल से झूल रहे तार की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गयी है. मवेशी गांव के जीतू महतो का बताया जाता है. जानकारी के अनुसार समाहरणालय से थोडी दूर आगे फोरलेन के समीप एक बिजली पोल से तार लटक रहा था, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था. गाय चरते-चरते तार की चपेट में आ गयी, जिसके बाद पोल के समीप ही तड़प कर मौत हो गयी. जब तक लोग कुछ सोच समझ पाते, तब तक गाय की मौत हो चुकी थी. मवेशी मालिक के अनुसार पहले इसी तार से स्थानीय किसी दुकान द्वारा कनेक्शन लिया गया था. लेकिन नया पोल लग जाने के बाद वहां से दुकानदार द्वारा कनेक्शन ले लिया गया. इस तार को वैसे ही छोड दिया गया, जिसमें उनका मवेशी चपेट में आ गया और जान चली गयी. मवेशी मालिक को तकरीबन 20-25 हजार रुपये का नुकसान हुआ हैं. दुकानदार को इस संबंध में बताया गया, लेकिन दुकानदार ने पूरे मामले में अपनी जिम्मेवारी से साफ इंकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है