8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागामा में रूआर को लेकर कार्यशाला आयोजित

नव नामांकित बच्चों का शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना ही उद्देश्य

हनवारा प्रखंड सभागार महागामा में स्कूल रुआर-बैक टू स्कूल कैंपेन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनाराम हांसदा की अध्यक्षता में की गयी. कार्यशाला का शुभारंभ महागामा बीडीओ, उप प्रमुख निशा खातून, बीपीओ मनोज बालहंस, प्रखंड साधन सेवी शमीम इकबाल, लेखापाल सरिता कुमारी, संकुल साधनसेवी सुलेमान, जहांगीर आजाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ ने रुआर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उद्देश्य, लक्ष्य, क्रियान्वयन, रणनीति बनाकर काम करना है. इसके तहत 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का नामांकन एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना, पिछले वर्ष में कक्षा एक से 11 तक के नामांकित सभी बच्चों का अगली कक्षाओं में शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति की पुष्टि करना है. प्राथमिक स्तर से उच्च प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर से माध्यमिक स्तर में नामांकन एवं ठहराव, सभी बच्चों की उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी में दर्ज करना एवं नियमित अनुश्रवण करना, नव नामांकित बच्चों का शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए रितेश रंजन ने कहा कि रुआर एक संथाली भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है फिर से लौटना. बच्चों के हित में सभी भागीदारों को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है. कार्यशाला में मुरारी प्रसाद शर्मा, आनंद रजक, भूदेव साह, राजेंद्र पंडित, निलेश कुमार, सुनील पंडित, नियाज अहमद, शहजाद अनवर, हारून, ईश्वर, पवन, मिक्की चौरसिया, बबिता जायसवाल समेत प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel