12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालयों में स्वच्छता एवं हाथ धुलाई अभियान चला कर किया जागरूक

शिक्षकों ने बच्चों को सिखाया स्वच्छ रहने का महत्व, विद्यालय परिसर की गई साफ-सफाई

पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में मंगलवार को स्वच्छता एवं हाथ धुलाई अभियान का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को साबुन से सही तरीके से हाथ धोने का अभ्यास करवाया और भोजन से पहले हाथ धोने की आदत डालने के लिए प्रेरित किया. अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने साफ-सफाई का महत्व समझते हुए खुद विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की. शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि स्वच्छता न केवल अच्छी आदत है, बल्कि यह कई बीमारियों से बचाव का प्रभावी उपाय भी है. शिक्षकों ने कहा कि बच्चे प्रतिदिन दो बार अवश्य हाथ धोएं, एक बार शौच के बाद और दूसरी बार भोजन करने से पहले. क्योंकि गंदे हाथों के माध्यम से ही हानिकारक कीटाणु शरीर में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे डायरिया, टाइफाइड, पेट दर्द जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता, साफ-सुथरा वातावरण और नियमित हाथ धोने की आदत अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. विद्यालयों में इस अभियान से बच्चों में सकारात्मक संदेश गया और वे स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel