महागामा प्रखंड क्षेत्र के कलेश्वर महादेव आठगांवा शिव मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान शिव मंदिर प्रांगण से 1008 कन्याओं ने कलश में जल भरकर शिव मंदिर प्रांगण से दियाजोरी गांव, देउड़ीकिता, मनोहरपुर, खैरा, गोकुला, कनककिता, खुटहरी मोड़ होते हुए वापस कथा स्थल तक पहुंची. इस दौरान मंत्रोच्चारण के बाद कथा स्थल पर कलश स्थापित किया गया एवं श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. आयोजन के संबंध में कमेटी के पवन साह ने बताया कि स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज द्वारा सात दिनों तक भागवत कथा का वाचन किया जाएगा. इसको लेकर भव्य कथा पंडाल बनाया गया है. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने धर्म ध्वज लेकर गाजे-बाजे के साथ विभिन्न गांव का भ्रमण किया. कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा श्री राधे के जयघोष से माहौल भक्तिमय बन गया. कलश शोभा यात्रा के दौरान पवन साह, श्याम रविदास, सिकंदर ईशर,बैजनाथ महतो, मिथुन मांझी, पप्पू जायसवाल, सुभाष साह, हरे राम महतो, शंभू, खूटी सिंह, कुंवर सुनीता सिंह, जनता ब्रह्म, राजेंद्र यादव, मनुवा मांझी, सिकंदर ब्रह्म सहित काफी संख्या में श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है