22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Surya Hansda Encounter: मामले की जांच करने गोड्डा पहुंची NCST टीम, कहा- “कई कड़ियां गायब…”

Surya Hansda Encounter: सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों के बीच कल रविवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम मामले की जांच करने गोड्डा पहुंची. यहां टीम ने कई जगहों का निरीक्षण किया. साथ ही कई लोगों से पूछताछ भी की. जांच के बाद टीम का नेतृत्व कर रही आशा लकड़ा ने कहा कि कई कड़ियां गायब है.

Surya Hansda Encounter: सूर्या हांसदा एनकाउंटर का मामला राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष भी लगातार सरकार और प्रशासन पर हमलावर है. इसी बीच कल 24 अगस्त को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) की आठ सदस्यीय टीम गोड्डा पहुंची. आयोग की सदस्य आशा लकड़ा के नेतृत्व में सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की जांच के सिलसिले में टीम ने कल विभिन्न स्थानों का दौरा किया.

टीम ने किया रहदबड़िया पहाड़ी का दौरा

गोड्डा पहुंची एनसीएसटी की टीम ने कल रविवार को सूर्या हांसदा के परिजनों और पैतृक गांव लालमटिया के लोगों से पूछताछ की. साथ ही टीम ने रहदबड़िया पहाड़ी का भी दौरा किया, जहां 10 अगस्त को पुलिस के साथ मुठभेड़ में सूर्या हांसदा की मौत हुई थी. इस दौरान एनसीएसटी टीम ने गोड्डा की उपायुक्त अंजलि यादव और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार से भी मुलाकात की.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पुलिस के दावों में कई कड़ियां गायब- आशा लकड़ा

जांच के दौरान आशा लकड़ा ने बताया कि पुलिस के दावों में कई कड़ियां गायब हैं. उन्होंने कहा, “पुलिस कहती है कि हांसदा पर 25 मामले दर्ज थे, जबकि स्थानीय लोग उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता बताते हैं. हमने एसआईटी में शामिल पुलिसकर्मियों के नाम और सूर्या हांसदा के खिलाफ दर्ज सभी मामलों की प्रतियां मांगी हैं. जिला प्रशासन से सात दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है.”

एनकाउंटर पर विपक्ष उठा रहा सवाल

सूर्या हांसदा एनकाउंटर का यह मामला भाजपा सांसद दीपक प्रकाश की शिकायत के बाद आयोग ने उठाया है. विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने हांसदा की हत्या को साजिश के तहत की गयी मुठभेड़ बताया. इसके अलावा राज्य विपक्ष के कई विधायक लगातार इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं. इधर राज्य सरकार ने मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी है.

राजनीति से भी जुड़ा था सूर्या हांसदा

उल्लेखीय है कि सूर्या हांसदा ने वर्ष 2019 में भाजपा के टिकट पर बोड़ियो से विधानसभा चुनाव लड़ा था, जबकि 2024 में टिकट न मिलने पर उन्होंने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेकेएलएम) से चुनावी मैदान में किस्मत आजमाई थी. हालांकि दोनों ही समय उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें

उम्रकैद की सजा काट रहे 51 कैदी किस आधार पर होंगे रिहा, यहां देखें नियम-शर्तें

25 अगस्त को झारखंड के 4 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

झारखंड का मानसून सत्र होगा हंगामेदार, रिम्स-2 और सूर्या हांसदा एनकाउंटर का मामला उठाएगा विपक्ष, बीजेपी को घेरेगा सत्ता पक्ष

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel