पथरगामा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान ने की. शिविर में बताया गया कि यह विशेष स्वास्थ्य अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा. डॉ. मोहन ने निर्देश दिया कि प्रखंड के सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों पर सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सहिया एवं सेविकाएं अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायें और प्रतिदिन संबंधित पोर्टल पर डाटा एंट्री सुनिश्चित करें. इस अभियान के तहत एएनसी जांच, टीबी, मलेरिया, कालाजार, एनीमिया, शुगर, ब्लड प्रेशर, मानसिक रोग, कुष्ठ, त्वचा रोग, टीकाकरण, एचआईवी परीक्षण, आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, एमसीपी कार्ड और कुपोषण की जांच की जाएगी. शिविर में बीटीटी शेखर राउत, विनय शंकर मिश्रा, चंद्रशेखर चौधरी, पंकज कुमार, हरि मंडल, प्रीति सागर, विनीता हेंब्रम, मंटू दास एवं संजय ठाकुर सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

