धमसांय के धनेश्वर नाथ शिव मंदिर में मंगलवार को माता पार्वती की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. मंदिर परिसर स्थित शिवगंगा से जल भरकर ढोल-नगाड़े के साथ कुल 1551 कलश कन्याएं कलश शोभा यात्रा में शामिल हुईं. शोभा यात्रा धमसांय शिव मंदिर से निकलकर खैरा, बरन खैरा सहित कई गांव का परिभ्रमण किया. कलश शोभा यात्रा में पंडित अंबुज मिश्रा, यजमान गौरव कुमार सिंह उर्फ अमित एवं पत्नी निक्की देवी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. इस दौरान निकली कलश शोभा यात्रा में श्रद्धालु भक्तजन माता पार्वती की जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. इधर कलश कन्याओं के लिए जगह-जगह सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा शीतल जल, शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी जिसका सेवन कलश कन्याओं ने किया. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष बेबी देवी, गंगटाकला पंचायत के मुखिया रामप्रवेश यादव, गोरसंडा पंचायत की मुखिया पूनम देवी, किंकर सिंह, धनेश्वर नाथ शिव मंदिर के व्यवस्थापक विनय कुमार सिंह, बजरंगी यादव, मनोज साह के अलावा ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

