ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. चारों ओर देवी मां की भक्ति और पूजा-अर्चना का माहौल बना हुआ है. श्रद्धालु बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं. नवरात्र के प्रारंभ होते ही लोग मां दुर्गा की उपासना में लीन हो गये हैं. परंपरा के अनुसार, कई श्रद्धालु पहले बिहार के गंगा तट पर स्नान कर नवरात्रि व्रत की शुरुआत करते हैं. इसके बाद नौ दिनों तक मंदिरों में नवदुर्गा के पाठ और विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है. क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. जय माता दी के जयकारें से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है. संध्या समय आरती के दौरान गांव की महिलाएं देवी गीतों में लीन हो जाती हैं, जिससे मंदिरों और आस-पास वातावरण दिव्यता से भर जाता है. गांवों में भक्ति, श्रद्धा और सांस्कृतिक परंपराओं का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. पूजा समितियां भी तैयारी में जुटी हुई हैं और पूजा पंडालों को सजाने का कार्य अंतिम चरण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

