प्रतिनिधि, मेहरमा रेलवे में जमीन व घर देनेवाले रैयतों से जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी रितेश जायसवाल व महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी, बीडीओ अभिनव कुमार ने गांव पहुंचकर बातचीत की. इस दौरान शंकरपुर, पिरोजपुर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. ग्रामीणों ने मौजूद पदाधिकारी के सामने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र में लगभग 10 गांव होकर रेलवे लाइन बिछने की स्वीकृति रेलवे विभाग से मिली है. रेलवे विभाग के द्वारा गांव पहुंचकर सीमांकन भी कर दिया है .ग्रामीणों ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में जिस गांव होकर रेल गुजरने वाली है. जिस भी परिवार का घर टूटने वाला है, उसमें 90 फीसदी व्यक्ति वैसे हैं, जो गरीब हैं. कुछ ऐसे भी हैं जो भूमिहीन हैं और वह दूसरे का जमीन खरीदकर अपना घर किसी प्रकार बनाये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अगर इस होकर रेलवे गुजरेगी तो सभी व्यक्ति बेघर हो जायेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि पहले जिस होकर सर्वे किया गया था, उस होकर न के बराबर व्यक्ति का घर जा रहा था. ग्रामीणों ने मौजूद पदाधिकारी से पुराने सर्वे के आधार पर या फिर अभी के सर्वे के करीब आधा किमी दूरी से रेलवे लाइन बिछाने की मांग की. पदाधिकारी ने बताया कि आपकी बातों को वरीय पदाधिकारी के पास रखा जायेगा, जो उचित होगा वरीय पदाधिकारी के द्वारा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है