11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरिदेवी रेफरल अस्पताल में सैकड़ों ग्रामीणों को मिली मुफ्त स्वास्थ्य सेवा

ठाकुरगंगटी में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित

ठाकुरगंगटी प्रखंड के हरिदेवी रेफरल अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया. मेले का शुभारंभ प्रखंड प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार मिश्रा, अस्पताल के प्रधान सहायक विनय कुमार सिन्हा, डॉ. सुमन कुमार, गोपाल यादव, अभिषेक कुमार ठाकुर और राजेश रंजन ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया. स्वास्थ्य मेले में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का मुफ्त इलाज किया गया. बताया गया कि मेले में 18 स्टॉल लगाये गये थे, जिनमें प्रत्येक स्टॉल पर कर्मियों को तैनात किया गया था. अस्पताल के प्रधान सहायक विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि झारखंड सरकार की ओर से आयोजित इस मेले में विभिन्न स्टॉलों पर अलग-अलग विशेषज्ञ तैनात थे. सभी रोगियों की जांच के बाद आवश्यक दवाइयां वितरित की गयी. शुभारंभ के अवसर पर प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो ने कहा कि ऐसे सुदूर वर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लोगों के लिए बेहद लाभकारी है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी और पदाधिकारी अपने-अपने कार्यों में पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं. वर्तमान राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है. उन्होंने विशेष रूप से विधायक सह मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के अथक प्रयासों की भी सराहना की, जिन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य करते हुए आम लोगों तक सेवाएं पहुंचायी है. इस दौरान अस्पताल के सुधीर मुर्मू, सुशीला कुमारी, प्रिया कुमारी, राजीव कुमार महतो और धर्मराज सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel