12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 वर्षों से रजौन मोड़ बिसाहा के वैष्णवी दुर्गा मंदिर में होती है मां दुर्गा की पूजा

सात किलोमीटर लंबी कलश यात्रा के साथ होगा शारदीय नवरात्र का शुभारंभ

पथरगामा प्रखंड अंतर्गत रजौन मोड़ बिसाहा स्थित श्री श्री 108 मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पूजा समिति की ओर से भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार की गयी है. 22 सितंबर को उरकुसिया नदी से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश कन्याएं कलश में जल भरकर करीब सात किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए दुर्गा मंदिर पहुंचेंगी. मंदिर में कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय नवरात्र पूजा की विधिवत शुरुआत होगी. मंदिर की स्थापना वर्ष 2013 में ग्रामीणों की पहल पर की गयी थी. उस समय पास-पड़ोस के 15 गांवों में एक भी दुर्गा मंदिर नहीं था, जिससे श्रद्धालुओं को कठिनाई होती थी. ग्रामीणों की बैठक में दुर्गा पूजा आयोजित करने का निर्णय लिया गया और पहली बार त्रिपाल लगाकर पूजा की गयी. बाद में मंदिर का स्थायी निर्माण कराया गया. अब यह क्षेत्र का प्रमुख धार्मिक केंद्र बन चुका है, जहां हर साल दुर्गा पूजा पर भव्य मेला का आयोजन होता है. पूजा समिति के अध्यक्ष नकुल राय, सचिव महेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, सदस्य गणेश मंडल समेत दर्जनों ग्रामीण पूजा की सफलता में दिन-रात जुटे हैं. इस वर्ष कार्यक्रम की रूपरेखा के तहत 22 सितंबर को कलश शोभायात्रा, 23-24 सितंबर को 24 प्रहर अखंड संकीर्तन, 25 सितंबर से एक अक्तूबर को श्रीमद्भागवत कथा होगा. कथा वाचिका मानस मंजरी देवी रीना जी श्रद्धालुओं को कथा का अमृतपान कराएंगी. पूरे आयोजन को लेकर क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का माहौल है.

शारदीय नवरात्र को लेकर आज निकलेगी भव्य कलश शोभा यात्रा

शारदीय नवरात्र के अवसर पर सोमवार को पथरगामा प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में कलश स्थापना के साथ दुर्गा पाठ की शुरुआत होगी. पथरगामा कलाली मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर, बड़ी दुर्गा मंदिर, प्राचीन दुर्गा मंदिर बारकोप, रजौन मोड़ स्थित श्री श्री 108 मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर एवं लोगांय दुर्गा मंदिर में विशेष तैयारी की गयी है. रजौन मोड़ बिसाहा स्थित दुर्गा मंदिर से आज भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी. पूजा समिति के अध्यक्ष नकुल राय एवं सचिव महेंद्र चौधरी ने बताया कि सुबह 7 बजे उरकुसिया नदी से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 5000 कन्याएं कलश में जल भरकर मंदिर तक यात्रा करेंगी. आयोजन को सफल बनाने के लिए पूजा समिति के सदस्य व ग्रामीण पूरी तरह से जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel